शिवराज सिंह चौहान का रौद्र रूप, बोले- IG, कलेक्टर और SP,ये बुलडोजर कब काम को जमींदोज कर दो

2022-03-31 97

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सर्किट हाउस में बाबा सीतारामदास महाराज द्वारा एक लड़की का रेप करने का आरोप लगा है.... आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है.... इस दौरान एक सभा को संबोधित करने रीवा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान काफी गुस्से में दिखे.... इस दौरान उन्होंने कहा कि..... आईजी, एसपी और कलेक्टर तीनों यहां है मै पूछना चाहता हूं यह कब काम आयेगा.... इस से उसके घर को जमींदोज कर दो....

Videos similaires