मण्ड्रेला से राजगढ़ जा रही बारात की कार पलटी, चार घायल

2022-03-31 91

मण्ड्रेला (झुंझुनूं). कस्बे के वार्ड 9 से बुधवार दोपहर को मुस्लिम सोलंकी परिवार की राजगढ़ जा रही बारात की एक कार रास्ते में अनियंत्रित होकर चूरू जिले के गांव समरपुरा के पास पलट जाने से उसमें सवार वाहन चालक इमाम सैयद सहित अयूब सोलंकी,सलीम बहलिम व वाहिद कुरैसी घायल हो गए।

Videos similaires