अविश्वास प्रस्ताव से मुश्किल में Imran Khan, अब तक सिर्फ 3 पाक PM पूरा कर पाए हैं 4 साल का कार्यकाल

2022-03-31 565

Imran Khan Update: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चल रहा सियासी ड्रामा अपने अंजाम तक आ पहुंचा है। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने सत्ताधारी गठबंधन में टूट के बाद राष्ट्र को संबोधित करने का फैसला किया था, मगर पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल क़मर जावेद बाज़वा (Qamar Javed Bajwa) और आईएसआई प्रमुख (ISI Chief) नदीम अंजुम (Nadeem Anjum) से मुलाकात के बाद उन्हें ये फैसला टालना पड़ा है। इससे पहले सहयोगी दल एमक्यूएम पी (MQM P) के समर्थन वापस लेने के बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (National Assembly) में पीटीआई (PT) सरकार के समर्थकों की संख्या घटकर 164 रह गई...ऐसे में अहम सवाल ये उठता है कि अगर इमरान आउट होते हैं तो पाकिस्तान की सियासी पिच पर अगली पारी कौन खेलेगा...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट