नई दिल्ली, मार्च 30। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें ईवी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट भी लोगों को दे रही हैं और इसका असर देखने को भी मिल रहा है, लोग बढ़-चढ़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद भी रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाएं तेजी से सामने आई हैं। ताजा मामला चेन्नई का है, जहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई और उसके बाद बीच सड़क पर स्कूटर धू-धू कर जलने लगा।