सूत्रधार में आज देखिए 100 करोड़ रु. की सरकारी जमीन को बेचे जाने के खेल की अगली कड़ी। साथ ही देखिए कि मप्र सरकार ने बुरहानपुर में जिस जल जीवन मिशन योजना का जोर-शोर से लोकार्पण किया वो जमीन पर अधूरी पड़ी है, और
व्यापमं की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के मामले को लेकर संकट में घिरी सरकार, छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की।
और देखिए कि कैसे सदी के महानायक और भोपाल के दामाद अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन पर जमीन के सौदे से मुकरने के आरोप लगे?