मैराथन दौड का हुआ आयोजन बाड़मेर, 30 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रंृखला में बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने प्रातः गडरारोड सर्किल से भव्य मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।