Brand Value of Indian Celebrities: टीम इंडिया की कप्तानी गंवाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2021 में भले ही अपनी ब्रांड वैल्यू का 20 फीसदी हिस्सा गंवा दिया हो, बावजूद इसके किंग कोहली भारत में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी बने हुए हैं। कंसल्टेंसी फर्म डफ एंड फेल्प्स (Duff & Phelps) की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में कोहली की ब्रांड वैल्यू 1411.39 करोड़ रुपये है। जो कि दूसरे नंबर पर मौजूद फिल्म स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के मुकाबले करीब 208 करोड़ रुपये ज्यादा है। फर्म डफ एंड फेल्प्स इस लिस्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली महिला सेलिब्रिटी हैं।