उपखंड क्षेत्र में जहाँ एक तरफ गर्मी के तीखे तेवर दिखाई देने लगे हैं वहीं गर्मी की तपन बढ़ गयी है जहाँ लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते नजर आ रहे हैं । वहीं गर्मी के चलते प्रजापत समाज का मजदूर वर्ग ठंडे पानी के लिए मटके तैयार करने में जुट गया है लेकिन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों जैसे रेफ्रिजरेटर आदि के आने से मिट्टी के बने बर्तनों की खरीददारी पर खासा असर पड़ा है मिट्टी के मटके नहीं बिकने से इन मजदूरों के लिए रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है । वहीं कस्बे में कुम्हारों के करीब 150 परिवार मिट्टी के बर्तन बनाने के व्यवसाय पर आश्रित हैं #bharatpur #mittibartan #soil