ना एंबुलेंस मिली, ना शव वाहन, लाश को कंधों पर लादकर ले गईं चारों बेटियां

2022-03-30 30

रीवा. यहां से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली, ना ही मौत के बाद शव वाहन नसीब हुआ। मजबूरन घर की महिलाएं लाश को कंधों पर टांगकर 5 किलोमीटर दूर अपने घर ले गई। सरकारी सिस्टम इस पूरी घटना को तमाशबीन होकर देखता रहा। इस घटना पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। जानकारी के मुताबिक, रीवा (Reewa viral video) के महसुआ गांव में मोलिया केवट की तबीयत खराब थी। परिजन ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हुई। महिला की हालात को देखते हुए परिजन खाट पर टांगकर रायपुर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

Videos similaires