Hair fall and breakage really bothers everyone. But have you ever tried to know about its reasons? Actually, the biggest reason behind hair loss is poor hair care routine, diet and lifestyle. Due to these, your scalp gets damaged and blocked, due to which the hair starts breaking and falling rapidly. Also new hair does not come. In such a situation, it is important that you improve your scalp and blood circulation for new hair growth, and in this work, these home remedies mentioned by us can help you.
बालों का झड़ना और टूटना असल में हर किसी को परेशान करता है। लेकिन कभी आपने इसके कारणों के बारे में जानने की कोशिश की है? दरअसल, बालों के झड़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है खराब हेयर केयर रूटीन, डाइट और लाइफस्टाइस। इनकी वजह से आपके स्कैल्प खराब हो जाते हैं और ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे बालों तेजी से टूटने लगते हैं और झड़ने लगते हैं। साथ ही नए बाल भी नहीं आते हैं। ऐसे में जरूरी ये है कि आप नए बालों के विकास के लिए अपने स्कैल्प और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाएं और इस काम में हमारे बताए ये कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं।
#SalmanKhan #AhilSharma