सड़क पर उमड रही आस्था, कैलामाता के गूंज रहे जयकारे

2022-03-29 44

हिण्डौनसिटी. कैला माता के दरबार से 50 किलोमीटर दूर हिण्डौन में सड़कों पर आस्था को सैलाब उमड़ रहा है। दो दिन से बढ़ी पदयात्रियों की आवक से कैलादेवी से के बयाना तक दर्शनार्थियों की कतार अविरल बनीं है। तपती दोपहरी हो या हो फिर रात के अंंधेरा। रास्ते कैलामाता के जयकारों और