हैलीकॉप्टर से भी नहीं बुझ पा रही सरिस्का की आग, जंगल में 20 किलोमीटर तक फैली, अन्य जिलों से स्टाफ बुलाया
2022-03-29 75
आग बुझाने के लिए वायु सेना के दो हैलीकॉप्टर सुबह सा़ढ़े 10 बजे से सिलीसेढ़ से पानी भरकर आग पर बौछार कर इसे काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन 7 घंटे बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है।