सपने में इन लोगों का रोना बनता है परेशानी का कारण, दर्शाता है मेंटल कंडीशन

2022-03-29 11

सामुद्रिक शास्त्र (samudrik shastra) के मुताबिक हर सपने का अपना अर्थ होता है. सपने में लोग खुद को अलग-अलग तरह की स्थिति में पाते हैं. सपने में कभी आप खुद को रोते हुए देखते हैं, तो कभी खूब हंसते हुए, कभी आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. ये सपने भी दो तरह के होते हैं. एक शुभ और दूसरे अशुभ. तो, चलिए आपको बताते हैं कि सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक सपने में अलग-अलग परिस्थितियों में रोते हुए देखना शुभ होता है (dreams meaning) या अशुभ. 

Videos similaires