Video: हैलीकॉप्टर से बुझा रहे जंगल की आग, वन क्षेत्र में उठ रहा धुआं, सरिस्का में आग 15 किलोमीटर तक फैली
2022-03-29
151
सरिस्का के अकबरपुर रेंज के रोटक्याला क्षेत्र में लगी आग फैलकर डाबली तक पहुंच गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने का ऑपरेशन शाम तक जारी रहेगा।