पुलिस स्टेशन में हुआ तेज धमाका, दहशत में आए पुलिसकर्मी, एक किमी दूर तक सुनी गई आवाज

2022-03-28 137

आगरा के एत्मादपुर थाने की छत पर सोमवार को तेज धमाका हो गया, जिससे पुलिसकर्मियों में दहशत फैल गई। धमाका इतनी तेज था कि थाने परिसर की खिड़कियों का कांच तक टूट गया। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि धमाका आखिर किससे हुआ? जानकारी के मुताबिक थाना परिसर में मालखाना व हवालात की छत पर कबाड़ रखा हुआ है। दोपहर करीब 2:45 बजे उसी में तेज धमाका हुआ। इस धमाके की आवाज आसपास एक किलोमीटर तक सुनी गई। धमाके के साथ ही थाने से एकाएक धुंआ उठने लगा, जिससे थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। धमाके के कारण का पता नहीं चल सका है, पुलिस जांच कर रही है।

Videos similaires