छतरपुर में पुलिस और प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान चला कर छतरपुर सटई थाना क्षेत्र के कसार में अब्दुल समीर उर्फ भैया ठेकेदार का फार्म हाउस जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। अब्दुल समीर हत्या के प्रयाश के मामले में अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि यह ऐसे आरोपी हैं जिनकी रिपोर्ट दर्ज करवाने में ही लोग डरते हैं। सुबह से ही जिले के सारे थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल फार्म हाउस को तोड़ने पहुंचा था। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है और लगभग 3 घंटे के बाद आलीशान फार्म हाउस को जमीदोज कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने जमीन से अतिक्रमण भी हटाया है। यह आरोपी कांग्रेस का जिला महासचिव है।