मकान में नकाबपोश डकैतों का धावा, महिला को चाकू दिखा लाखों के गहने व नकदी लूटकर भागे
2022-03-28 159
करेड़ा क्षेत्र के भभाणा गांव में शनिवार रात पांच नकाबपोश डकैतों ने दो मकानों पर धावा बोला। एक मकान सूना जबकि एक घर में महिला को चाकू दिखाकर लाखों के गहने और नकदी लूटकर भाग गए। वारदात से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।