बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नीतीश का काफिला जब बख्तियारपुर बाजार से होकर गुजर रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े लोगों की भीड़ को देखकर सीएम ने अपनी गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद नीतीश कुमार नीचे उतर कर लोगों से मिलने लगे। इस दौरान एक युवक ने उन्हें मुक्का मारने की कोशिश की। हालांकि, नीतीश इससे बाल-बाल बच गए।