पेपर लीक के आरोपों के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने FIR दर्ज कराई है। ये एफआईआर कांग्रेस नेता केके मिश्रा, जय युवा आदिवासी संगठन के संयोजक आनंद राय और अन्य के खिलाफ दर्ज हुई है। एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। ओएसडी ने षड्यंत्र फैलाने और छवि धूमिल करने का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई है। यह मामला राजधानी भोपाल के अजाक थाने में दर्ज हुआ है। दरअसल, एमपी कांग्रेस ने प्राथमिक पात्रता शिक्षक वर्ग-3 (TET) में धांधली का आरोप लगाया था। विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्नपत्र सीएम के ओएसडी के मोबाइल में मिला है। इसके फोटोज भी सामने आए हैं। विपक्ष के नेताओं ने इसकी जांच कराने की मांग की थी।