The BJP government was formed in UP, new faces got a place in the cabinet, but they dominated the entire election, some big names about whom a lot of speculations were made, about which it was believed that their name was confirmed in the cabinet. It's the same. But it seems that due to increasing stature in BJP, it is not a guarantee that the post will also get bigger. Now this is part of the strategy of BJP strategists, keep scratching your head thinking this and keep scratching your head even those whose heart's aspirations remain only.
यूपी में बीजेपी की सरकार बनी, मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह मिली, लेकिन इस पूरे चुनाव में छाए रहे, कुछ ऐसे बड़े नाम जिन्हें लेकर खूब कयास लगाए जाते रहे, जिन्हें लेकर ये तय माना जाता रहा, कि इनका तो कैबिनेट में नाम पक्का ही है। लेकिन लगता है बीजेपी में कद बड़ा होने से पद भी बड़ा ही मिल जाए ये कोई गारंटी नहीं है। अब ये बीजेपी के रणनीतिकारों की किस रणनीति का हिस्सा है, ये सोच-सोच आप भी सिर खुजाते रहिये और सिर वो भी खुजाते रहें, जिनके दिल के अरमां, अरमां ही बने रह गए।
#BJPIgnoredNames #UPCabinet #oneindiahindi
UP Cabinet, Yogi Cabinet, yogi adityanath, up government, pankaj singh, aparna yadav, aditi singh, shrikant sharma, Dinesh Sharma, sunil sharma, Laxmikant Bajpai, yogi cabinet, bjp organisational change, यूपी कैबिनेट, योगी कैबिनेट, योगी आदित्यनाथ, यूपी सरकार, पंकज सिंह, अपर्णा यादव, अदिति सिंह, श्रीकांत शर्मा, दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा, योगी कैबिनेट, बीजेपी संगठन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़