सीएम हेल्पलाइन में देखिए भोपाल के सुशील मालवीय की कहानी जो पिछले 32 साल से अपने प्लॉट का इंतजार कर रहे हैं... सुशील बाकी लोगों की तरह गृहनिर्माण संस्थाओं की धोखाधड़ी का शिकार हुए है... सीएम हेल्पलाइन की टीम ने इस मामले में अधिकारियों से बात की तो रटा रटाया जवाब मिला।