भारत में मां के कई प्राचीन और पवित्र मंदिर (chaitra navratri 2022) है, जिसकी महत्ता और अद्भुत कहानियां व चमत्कार प्रसिद्ध हैं. 51 शक्तिपीठों के अलावा कई चमत्कारी मंदिर भी हैं, जहां पूजा अर्चना करने से मनोकामना की पूर्ति होती है. उन्हीं में से एक बिहार का नेतुला मंदिर (netula mandir) भी है. ये मंदिर 51 शक्तिपीठों के अलावा चमत्कारी भी है, जहां पूजा अर्चना करने से मनोकामना की पूर्ति होती है.
#ChaitraNavratri2022 #MaaChandraghantaPuja #MaaChandraghantaKatha