कैसे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बने बृजेश पाठक, देखिए छात्र नेता से यहां तक का सफऱ ?
2022-03-26 4,037
योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार में बृजेश पाठक डिप्टी सीएम बने है...उन्हें दिनेश शर्मा की जगह पर डिप्टी सीएम बनाया गया है...केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हारकर भी डिप्टी सीएम बन गए हैं...आज हम आपको बृजेश पाठक की कहानी दिखाएंगे..