आईपीएल 2022 का इंतजार आखिर आज खत्म होने जा रहा है. शाम 7.30 बजे से चेन्नई और कोलकाता (CSKvsKKR) के बीच जबरदस्त लड़ाई होने जा रही है. ये दोनों टीमें पिछले फ़ाइनल में आखिरी बार एक दूसरे से भिड़ीं थीं. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर होगा. आज आपको बताते हैं कि टॉस जीतकर टीम क्या करना पसंद करेंगी साथ ही पिच का माहौल क्या रहने वाला है. जैसा आप जानते हैं कि मुंबई की पिच पर लाल मिट्टी का इस्तेमाल होता है तो ऐसे में यहां टॉस की भूमिका ज्यादा हो जाती है.