बालों मे ज्यादा देर तक मेंहदी लगाने से क्या होता है ? | Boldsky

2022-03-26 39

Many of us like to apply henna in our hair to change the color of the hair or to hide the white hair. Henna has hidden natural properties, which can color your hair. At the same time, some people apply henna in summer to keep the head cool. Applying medi can benefit the hair in many ways (is henna safe to use on hair). But can leaving henna on hair for a long time can also cause many types of damage to your hair.

बालों का रंग बदलने के लिए या फिर सफेद बालों को छुपाने के लिए हम में से कई लोग अपने बालों में मेहंदी लगाना पसंद करते हैं। मेहंदी में प्राकृतिक गुण छिपे होते हैं, जो आपके बालों के कलर कर सकते हैं। वहीं, कुछ लोग गर्मियों में सिर को ठंडा रखने के लिए मेहंदी लगाते हैं। मेदी लगाने से बालों को कई तरह से फायदे (is henna safe to use on hair) हो सकते हैं। लेकिन क्या लंबे समय तक बालों पर मेहंदी लगा छोड़ देने से आपके बालों को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं।

#Mehndi #Haircolour #Disadvantage