रायपुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। सरकारी अस्पताल में 7 साल की बच्वी की मौत हो गई। बेटी का शव ले जाने के लिए पिता एंबुलेंस मांगता रहा। व्यवस्था नहीं हुई तो कंधे पर ही शव लेकर 10 किमी पैदल घर पहुंचा। आरोप है कि नर्स के गलत इंजेक्शन देने के कारण बच्ची की मौत हुई। उधर, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद BMO को पद से हटा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।