सतना जिले में 12 से 14 साल के बच्चों की कोरोना वैक्सीनेशन के बाद तबीयत बिगड़ गई। शुक्रवार को मैहर के सिविल हॉस्पिटल में ग्राम खैरवासानी से 20 से अधिक बच्चों को लाया गया। जिनसे से तीन की हालत बिगड़ने पर उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। सभी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तो वहीं गुरुवार को अमदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के बाद आधा दर्जन बच्चे बेहोश हो गए थे। बच्चों को बेहोशी की हालत में ही आनन-फानन में मैहर सिविल अस्पताल रेफर किया गया।