मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 मार्च को किसानों के ऋण माफ करने में मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग पर बोलते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में किसानों के बैंक खातों में कुल 1.72 लाख करोड़ रुपये भेजे गए हैं। “कांग्रेस ने किसानों के 6,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, जिसके तहत उन्होंने बैंकों से इसका आधा भुगतान करने के लिए कहा और उन्हें बर्बाद कर दिया।