सैफ अली सहित अन्य के खिलाफ लीव टू अपील पर सुनवाई टली

2022-03-24 11

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में दो काले हिरणों के शिकार मामले में सैफ अली खान,नीलम,सोनाली बेन्द्रे,तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी करने के मामले में राज्य सरकार की ओर से दायर लीव टू अपील पर गुरूवार को सुनवाई नहीं हो पाई।