10 साल से पट्टा लिए घूम रहे सैकड़ों लोग, भूखंड कहां...किसी को नहीं पता
2022-03-24 3
सफल आवंटियों को भूखंड देने के लिए जेडीए 12 वर्ष में दूसरी जगह की भी तलाश नहीं कर पाया। इतना ही नहीं, बीच—बीच में जब भी जेडीए नई योजना को लेकर काम करता है तो मलवा हटाने से लेकर पौधारोपण के सात हजार रुपए जमा भी करवा लेता है।