मादा भालू बच्चों को जंगल की सैर कराने निकली, लोगों ने किया कैमरें में कैद। Panna। Madhya Pradesh

2022-03-24 1

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक ममता को प्रदर्शित एवं पर्यटकों को रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आ रहे है। जिसमे अपनी मां की पीठ पर सवारी करते भालू के बच्चे पर्यटकों को दिखाई दिए । जंगल की सैर करा रही मां पीठ पर बैठे भालू यह दो छोटे छोटे बच्चे आराम से जंगल की सैर कर रहे हैं। मां और बच्चों के बीच आपार प्यार एवं ममतामयी इस दृश्य को पर्यटकों ने अपने अपने मोबाइलों में कैद कर लिया और शोसल मीडिया पर वाइरल कर दिया। जिसे खूब देखा जा रहा है।

Videos similaires