श्रीनगर, 23 मार्च। बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को दिखाया गया है। फिल्म की रिलीज के बाद एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को इंसाफ दिलाने की मांग हो रही है, उन्हें फिर से कश्मीर में उनके घर वापस दिए जाने की मांग उठ रही है। इस बीच जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कश्मीरी पंडितों के 1990 में हुए विस्थापन के मामले को एक बार फिर से खोला जा सकता है। हम कश्मीर फाइल्स को देखेंगे, अगर इसमे कुछ विशेष बात सामने आई तो हम इसे फिर से खोलेंगे।