सात सौ लाख लीटर गटक रहा शहर पानी, किस घर में कितना इसमें बे-हिसाब जलदाय विभाग
2022-03-22 29
शहर में प्रतिदिन सात सौ लाख लीटर पानी की खपत हो रही है, लेकिन कौन उपभोक्ता कितना पानी उपयोग में ले रहा, इसका हिसाब जलदाय विभाग के पास नहीं है। कई घरों में अथाह पानी पहुंच रहा है, तो कुछ को पानी की चंद बूंदें ही नसीब हो रही।