मेगा टैक्सटाइल पार्क की तैयारी शुरु, रीको जोधपुर प्राधिकरण से लेगा 200 एकड़ भूमि
2022-03-21 24
जयपुर. राज्य सरकार ने देशभर में केन्द्रीय सहायता से प्रस्तावित सात प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन एंड अपेरल पार्क (पीएम मित्रा) में से एक जोधपुर के कांकाणी में स्थापित करने के लिए तैयारी शुरु कर दी है।