कभी योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार कर सुर्खियों में आए थे IAS हरिओम, अब योगी से की मुलाकात

2022-03-21 2

जानें कौन है प्रदेश के IAS अधिकारी जो अपने धाकड़ अंदाज, और प्रशासनिक कामों के साथ-साथ अपने गीत, गजलों, किताबों के लिए भी जाने जाते हैं...उनके कई एल्बम रिलीज हो चुके हैं… कुछ वक्त पहले ही आईएएस हरिओम ने उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें अपनी पुस्तक भेंट की…. आईएएस हरिओम वही अफसर हैं जिन्होंने कभी योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार किया था….और 11 दिन तक योगी आदित्यनाथ जेल में रहे थे...

Videos similaires