In Hinduism, the festival of Holi is celebrated every year with great pomp. On this festival, from children to old people celebrate happiness by applying colors and gulal to each other. In this festival, celebrated as the victory of good over evil, everyone embraces each other with colors and gulal. After Holi, it is customary to celebrate Bhai Dooj at some places on the second date. While doing Tilak in Bhai Dooj, it is important to take care of some things like what should be in the plate and which mistakes should not be made.
हिन्दू धर्म में प्रत्येक वर्ष होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर बच्चों से लेकर बूढ़े तक एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हैं। बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व में सभी एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले मिलते हैं। होली के बाद द्वितीय तिथि को कहीं-कहीं भाई दूज मनाने का रिवाज है। भाई दूज में तिलक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी जैसे थाली में क्या क्या होना चाहिए और कौन सी गलतियां नहीं करना चाहिए ।
#HoliBhaiDooj2022 #HoliBhaiDoojTilakThali