Holi के बाद इन फिल्मों में आया टर्निंक प्वॉइंट, देखकर हैरान रह गए थे दर्शक

2022-03-18 6

होली का त्योहार लोगों के मन में उमंग भर देता है. लोग अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर होली के लाल-पीले रंगों में रंग जाते हैं. अब जैसे कि आप होली के त्योहार में बॉलीवुड के हिट सॉन्ग्स पर डांस करने के लिए एक्साइटेड होंगे, तो आपको बता दें कि बॉलीवुड न केवल गानों के मामले में होली के लिए स्पेशल है. बल्कि ये होली फिल्मों में कई बड़े टर्निंग प्वॉइंट लेकर आई. जी हां, ये फगुआ फिल्म में बिल्कुल बदलाव लेकर आया. जिसने फैंस को हैरान कर दिया. आज हम इसी के बारे में बताने वाले हैं.