News Strike: दिलों की दूरियां खत्म करेगा लंच पॉलिटिक्स

2022-03-17 98

भोपाल. उत्तरप्रदेश में मिली जीत के अगले ही दिन गुजरात में कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी ने ये साबित कर दिया कि वो जीत के जश्न में एक दिन भी गंवाने के मूड में नहीं है। अब निगाहें मध्यप्रदेश की तरफ हैं। अगले साल के अंत तक मध्यप्रदेश में भी चुनाव होना है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक्टिव मोड में आ गए हैं। क्या सीएम और मंत्रियों में दूरी को दूर करने के लिए सीएम शिवराज फिर से लंच पॉलिटिक्स की तरफ बढ़ रहे हैं। क्या पचमढ़ी का चिंतन शिविर इसी की शुरुआत है।