Delhi-Meerut Rapid Rail: कैसी होगी दिल्ली से मेरठ चलने वाली रैपिड रेल, ट्रेन के अंदर होंगी क्या-क्या सुविधाएं?
2022-03-17 1,408
दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली देश की पहली रैपिड रीजनल रेल का पहला मॉडल कोच गाजियाबाद पहुंच गया है. मेट्रो और बुलेट ट्रेन के बीच की स्पीड वाली इस ट्रेन के कोचेज कैसे होंगे, अब इससे भी पर्दा हट चुका है. चलिए आपको इस ट्रेन की खासियतें बताते हैं.