वन विभाग ने किया 500 किलो टेसू से हर्बल गुलाल तैयार
2022-03-17
9
इंदौर के बाजारों में होली को लेकर खासी तैयारी कर ली गई है. साथ ही वन विभाग ने हमेशा की तरह इस बार भी टिशू के फूलों से प्राकृतिक रंग तैयार करवाया है. जिससे आपकी त्वचा पर गलत असर न पड़े.करीब 500 किलो फूलों से ये गुलाल तैयार किया गया है।