पांचवीं पीढ़ी का Made in India एयरक्राफ्ट AMCA, जिसके प्रोटोटाइप से उड़ गए हैं Pakistan-चीन के होश

2022-03-16 184

Indian Air force AMCA Prototype: भारत ने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (Fifth Generation Stealth Fighter Jet), 'एमका' (AMCA) बनाने की दिशा में एक बड़ी उड़ान भरी है... डीआरडीओ (DRDO) और एडीए (ADA) ने डिजाइन के आधार पर एडवांस मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (Advance Medium Combat Air Craft) यानि एमका लड़ाकू विमान के लिए विशेष सामाग्री का निर्माण शुरू कर दिया है...इसी के साथ एमका के प्रोटोटाइप के निर्माण को भी हरी झंडी मिल गई है। जनसत्ता की इस रिपोर्ट में आइये जानते हैं भारतीय वायु सीमा की रखवाली के लिए क्यों जरूरी है एमका और क्यों भारत से ज्यादा पाकिस्तान और चीन की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं।

Videos similaires