जबलपुर में प्रोफेसर दंपति के घर से निकले करोड़ों

2022-03-16 23

जबलपुर - मेडिकल पढ़ाई की जिम्मेदारी संभालने वाले दो प्रोफेसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उनके मकानों पर छापेमारी की है। ईओडब्ल्यू की जबलपुर की टीम ने मेडिकल विश्वविद्यालय के पूर्व प्रभारी परीक्षा नियंत्रक तृप्ति गुप्ता और डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अशोक साहू के घर पर दबिश देकर करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है। शुरुआती जांच में ईओडब्ल्यू को 5 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति के सबूत मिले हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर टीम ने बुधवार की सुबह मेडिकल यूनिवर्सिटी के दोनों अधिकारियों के घर पर छापेमारी कर 3 भूखंड, एक टोयोटा कंपनी की कार, एलआईसी में निवेश के दस्तावेज बरामद किये हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि मेडिकल विश्वविद्यालय की पूर्व प्रभारी परीक्षा नियंत्रक तृप्ति गुप्ता और डिप्टी रजिस्ट्रार प्रोफेसर अशोक साहू ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से ज्यादा संपत्ति हासिल की है. कार्यवाही अभी भी जारी है

Free Traffic Exchange

Videos similaires