बाड़मेर. थार में मौसम सितमगर हो गया है। मार्च आधा बीता है और लू के हालात पैदा हो गए हैं। मौसम में गर्मी आने के साथ ही मंगलवार को सुबह निकली तेज धूप के बाद दोपहर से शाम तक गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल हुए। दिन का तापमान एक डिग्री चढ़कर 42.5 व रात का पारा 26.7 डिग्री रेकार्ड कि