Charu Asopa Rajeev Sen का हुआ Divorce ?, शादी में मची उथल-पुथल को लेकर हुआ खुलासा । Boldsky

2022-03-15 596

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का मुद्दा इन दिनों काफी गर्माया हुआ है। दोनों को लेकर लगातार यह खबरें आ रही हैं कि उनकी शादी उथल-पुथल से गुजर रही है और वे जल्द ही तलाक भी ले सकते हैं। इसी तरह की खबरों के बीच राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा को लेकर एक और हैरान करने वाला वाक्या हुआ है। दरअसल, दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। चारू और राजीव के इस कदम ने उनके तलाक की खबरों को और हवा दे दी है

#CharuAsopa #RajeevSen