Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan's daughter Aaradhya is one of the popular star kids. His pictures and videos become viral as soon as they arrive. Aaradhya is mostly seen with Aishwarya. At present, the darling of the Bachchan family is studying at Dhirubhai Ambani School in Mumbai. Now a video of her is going viral in which she is seen speaking some lines of Hindi poetry. The video has been shared from Aaradhya's fan page. He is in school dress. She is wearing a light blue color dress and has ponytailed her hair from both the sides.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या पॉपुलर स्टार किड में से हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज आते ही वायरल हो जाती हैं। आराध्या ज्यादातर ऐश्वर्या के साथ ही दिखती हैं। इस वक्त बच्चन परिवार की लाडली मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हिन्दी कविता की कुछ लाइनें बोलती नजर आ रही हैं। वीडियो को आराध्या के फैन पेज से शेयर किया गया है। वह स्कूल ड्रेस में हैं। उन्होंने लाइट ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है और बालों को दोनों साइड से पोनी किया है।
#AaradhyaBachchan #AaradhyaBachchanVideo