सेक्स वर्कर्स के साथ अपराध होता है तो पुलिस अपराधी को पकड़ने की बजाय हाथ कर लेती है पीछे
2022-03-13 6
जेएलएफ में रविवार को उपन्यास ए डेथ इन सोनागाछी पर चर्चा हुई। उपन्यास की लेखिका रिजुला दास ने कहा कि सेक्स वर्कर्स के साथ जब भी कोई अपराध होता है तो पुलिस अपराधी को नहीं पकड़ती। बल्कि हाथ पीछे कर लेती है।