नया कप्तान क्या बना सकता है RCB को IPL 2022 का चैम्पियन

2022-03-13 47


आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन ( IPL Mega Auction ) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) ने एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया था... जो पिछले दो साल से जिस टीम में खेल रहा था.. वो टीम चैंपियन बन रही थी.. और जैसा कि हम सभी को पता है कि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है... ऐसे में उसके रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा बनने पर यह सवाल उठ रहे था कि क्या यह खिलाड़ी बदल सकता था.. RCB इतिहास? क्या बना सकता है RCB को चैम्पियन? क्या RCB कर सकती है आईपीएल के 15वें सीज़न को अपने नाम?