रूस-यूक्रेन जंग का आज 18वां दिन है... जंग को दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है... लेकिन जंग थमने की बजाय बढ़ा ही चला जा रहा है...यूक्रेन पर रूसी सैनिकों का वार लगातार जारी है... इसी के साथ रूसी सेनी यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरने के लिए तैयार है... वहां ओडेसा और माइकोलेव में सुबह से गोलीबारी जारी है... संघर्ष में यूक्रेन के ज्यातर शहर जल कर राख हो गए हैं... सरकारी इमारतें और घर भी तबाह हो गए हैं...