किशोरसागर तालाब की पाल पर चंग की धमाल

2022-03-12 2

कोटा. राजस्थान पत्रिका कोटा के स्थापना दिवस पर मानव मंदिर सेवा समिति की ओर से किशोर सागर तालाब की पाल पर समिति की मंडली ने होली के रसीले गीतों से मनभावन प्रस्तुति दी। तालाब की पाल पर चंग की धमाल हुई तो लोग ठहर गए। उन्होंने भी कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। समिति अध्यक्ष रो