पंचतत्व में विलीन हुआ जयपुर का लाल, संकल्प के अंतिम दर्शनों के लिए घर से लेकर मोक्षधाम तक पहुंचे लोग
2022-03-12 40
कश्मीर में सेना के एक अभियान के दौरान शुक्रवार को शहीद हुए मेजर संकल्प यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजधानी जयपुर पहुंचा। जयपुर हवाई अड्डे से सेना के जवान मेजर के शव को नंदपुरी एक्सटेंशन स्थित घर पर आए।